सलमान खान यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में पहले हीरो थे आदित्य चोपड़ा को एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है की कामयाबी ने स्पाई यूनिवर्स बनाने के लिए मोटिवेट किया अब इस यूनिवर्स में सलमान के किरदार की वापसी किसी क्रूश्यिल मौके पर ही होगी बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब दूसरी फिल्मों में सलमान के रैंडम कैमियो बंद होने जा रहे हैं यश राज की टीम सलमान के किरदार को फिर से एक नए सिरे से तैयार कर रही है यश राज की टीम को लगता है कि अबतक 5 में से 4 फिल्मों में सलमान का नजर आना काफी हो गया है सलमान खुद भी कैमियो करने से थक चुके हैं और कुछ बड़ा करना चाहते हैं वॉर 2 और पठान 2 में सलमान टाइगर के रोल में नहीं नजर आएंगे आगे के प्रोजेक्ट्स में टाइगर की वापसी बिल्कुल अकल्पनीय तरीके से देखने के लिए तैयार रहिए स्पाई यूनिवर्स की बात करें तो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 का शूट शुरू हो चुका है