स्वरा को हिजाब में ना रखने की ये सजा, फहद के हारने पर एल्विश का कमेंट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @elvish_yadav, @reallyswara

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में फहद अहदम भी खड़े थे

Image Source: Instagram/@reallyswara

फहद महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े

Image Source: Instagram/@reallyswara

इसके लिए स्वरा भास्कर ने लोगों से वोट करने की अपील भी की थी

Image Source: Instagram/@reallyswara

लेकिन रिजल्ट ऐसा रहा जिसमें फहद को करारी हार मिली है

Image Source: Instagram/@reallyswara

इसके बाद फहद ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए वीडियो शेयर किया है

Image Source: Instagram/@reallyswara

यूट्यूबर विनर एल्विश यादव ने एक्स हैंडल के जरिए उस पोस्ट पर कमेंट किया है

Image Source: X/@FahadZirarAhmad

एल्विश ने पर लिखा-ये तुम्हारी सजा है कि तुमने स्वरा को हिजाब नहीं पहनाया

Image Source: Instagram/@elvish_yadav

एल्विश के इस कमेंट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं

Image Source: Instagram/@elvish_yadav

एल्विश के इस कमेंट पर कुछ समर्थन कर रहे तो कुछ विरोध कर रहे

Image Source: Instagram/@elvish_yadav