अमीषा को सेट पर क्यों घूरते रहते थे इमरान हाशमी? इमरान हाश्मी बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में आते हैं करियर की शुरुआत में उन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा इमरान को अमीषा के साथ ये जिंदगी का सफर मूवी ऑफर हुई थी द लल्लनटॉप के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अमीषा इस बात से खुश नहीं थीं अमीषा को मूवी में कोई नया एक्टर नहीं चाहिए था जिस कारण अमीषा ने महेश भट्ट से बात करके इमरान हो हटवा दिया उनकी इस बात से इमरान इतने नाराज हुए कि वे रोज उनके सेट पर आने लगे वे बिना किसी कारण सेट पर आते और अमीषा को एक्ट करते हुए देखते उन्होंने ये भी बताया कि वे कई बार उन्हें घूरते भी रहते थे इमरान ने बताया कि वे उस दौरान फ्री थे तो काम से जुड़े भी रहना चाहते थे