ईशा देओल और भरत तख्तानी अलग हो गए हैं दोनों के इस फैसले से लोगों को काफी शॉक लगा लेकिन क्या आप जानते है ईशा-भरत पहले भी अलग हो चुके हैं ईशा देओल भरत से अपने स्कूल के दिनों में मिली थी पहली ही नजर में दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया था और डेट करना भी शुरू कर दिया था और एक दिन डेट पर ही भरत ने ईशा का हाथ पकड़ने की कोशिश की जिसपर ईशा गुस्सा हो गईं और रिश्ता तोड़ दिया उसके 10 साल बाद ईशा की बड़ी बहन के जरिए दोनों दोबारा मिले और वापिस डेट करने लग गए