शादी के बंधन में बंधे जेडन ने शेयर किए दुल्हन के साथ रोमांटिक मोमेंट्स फेमस सिंगर जेडन जो अपने गानों और लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं जेडन का असली नाम साहिल शर्मा है और वह एक रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 में Never Let You Go गाने से की थी इस वक्त बॉलीवुड के सितारों पर शादियों का बुखार छाया हुआ है इस साल बहुत सारे स्टार कपल है जिन्होंने अपनी शादी रचाई है जेडन के उपर से भी बैचलर का टैग हट गया है और उन्होंने बड़े ही धूमधाम से शादी की है जेडन ने बहुत ही रोमांटिक तरीके से नीना शाह के साथ गोवा में बीच साइड पर शादी की नीना शाह प्रोफेशनली एक डीजे हैं और शादी में सिर्फ करीबी दोस्त-रिश्तेदार ही शामिल हुए जेडन शादी की शेरवानी में खूब जंच रहे हैं