संगीत ही नहीं एक्टिंग के भी उस्ताद थे जाकिर हुसैन, इस फिल्मों में किया काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: zakirhq9/Instagram

तबला वादक जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे

Image Source: zakirhq9/Instagram

उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने करियर में एक दो नहीं बल्कि 12 फिल्मो में काम किया था

Image Source: zakirhq9/Instagram

उन्होंने साल 1983 में शशि कपूर के साथ ब्रिटिश फिल्म हीट एंड डस्ट में काम किया था

Image Source: zakirhq9/Instagram

इस फिल्म के साथ जाकिर ने अपना डेब्यू किया था

Image Source: zakirhq9/Instagram

फिल्म में जाकिर के फैंस को उनकी एक्टिंग का हुनर भी देखने को मिला

Image Source: zakirhq9/Instagram

इसके बाद वो साल 1998 में आई फिल्म साज में नजर आए

Image Source: zakirhq9/Instagram

इस फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस शबाना आजमी के प्रेमी का किरदार निभाया था

Image Source: zakirhq9/Instagram

इसके अलावा वो द परफेक्ट मर्डर (1988), थंडुविटेन एननाई (1991 तमिल फिल्म, कैमियो रोल)

Image Source: zakirhq9/Instagram

मिस बीट्टीज चिल्ड्रन (1992), जाकिर एंड हिज फ्रेंड्स (1998), टो (2018), मंकी मैन (2024) जैसी 12 फिल्मों में काम कर चुके हैं

Image Source: zakirhq9/Instagram