फराह खान ने क्यों की थी 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से तीन बार शादी? फराह खान और शिरीष की मुलाकात पहली बार मैं हूं ना के सेट पर हुई थी शिरीष ने जैसे ही फराह को देखा वो उन पर दिल हार बैठे फराह खान और शिरीष कुंदर के बीच सेट पर कई बार नोकझोंक हुआ करती थी एक दिन फिर अचानक से फराह खान को शिरीष कुंदर ने अपने दिल की बात कह दी फराह खान के प्यार में जिस वक्त शिरीष कुंदर पड़े थे उनकी उम्र महज 25 साल थी वहीं फराह 32 साल की थीं दोनों ने काफी समय तक साथ काम किया कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने पहले रजिस्टर्ड मैरिज की थी इसके बाद साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की इसके बाद दोनों ने निकाह भी किया