सानिया मिर्जा से फिल्मों में ये काम करवाना चाहती थीं फराह, नहीं बनी बात सानिया मिर्जा जो कि एक टेनिस प्लेयर हैं सानिया की बॉलीवुड में कई फेमस लोगों से दोस्ती भी है जैसे फराह खान, करण जौहर, परिणीति चोपड़ा करण ने सानिया की पूरी फिल्मी होने के लिए तारीफ की सानिया फराह खान के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं करण ने कहा कि अगर वह टेनिस खिलाड़ी नहीं होतीं तो कैमरे के पीछे या कैमरे के सामने भी होतीं वहीं फराह कहती हैं कि सानिया एक फिल्मी सोल हैं और उन्होंने उन्हें कई आइटम सॉन्ग्स भी ऑफर किए हैं फिर करण जौहर पूछते हैं कि क्या सानिया ने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है या मना कर दिया है फराह खान ने कहा सानिया ने ऑफर्स के लिए मना कर दिया सानिया कहती हैं मुझे स्क्रीन पर आने में कोई दिलचस्पी नहीं थी