फरहान अख्तर के ये किरदार हैं आइकॉनिक, आज भी फैंस के हैं फेवरेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: faroutakhtar/Instagram

फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 में हुआ था

Image Source: faroutakhtar/Instagram

फरहान ने कई बेहतरीनफिल्में की है उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद भी किया है

Image Source: faroutakhtar/Instagram

फिल्म 'रॉक ऑन' में फरहान अख्तर अर्जुन रामपाल के साथ नजर आए थे

Image Source: faroutakhtar/Instagram

फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था

Image Source: shiveringsouls/Instagram

इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ भी शामिल थे

Image Source: ZindaginamilegidobaraFC/Instagram

फरहान अख्तर भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह के रोल में भी नजर आए थे

Image Source: nawwabshah/Instagram

फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर की जबरदस्त एक्टिंग से लोग उनके फैन हो गए थे

Image Source: nawwabshah/Instagram

2021 में आई फिल्म तूफान में भी फरहान अख्तर थे

Image Source: faroutakhtar/Instagram

फिल्म द स्काई इज पिंक में फरहान अख्तर के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं

Image Source: theskyispinkofficial/Instagram

2022 में फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर से दूसरी शादी की थी

Image Source: faroutakhtar/Instagram