फरहान अख्तर के ये किरदार हैं आइकॉनिक, आज भी फैंस के हैं फेवरेट फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 में हुआ था फरहान ने कई बेहतरीनफिल्में की है उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद भी किया है फिल्म 'रॉक ऑन' में फरहान अख्तर अर्जुन रामपाल के साथ नजर आए थे फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ भी शामिल थे फरहान अख्तर भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह के रोल में भी नजर आए थे फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर की जबरदस्त एक्टिंग से लोग उनके फैन हो गए थे 2021 में आई फिल्म तूफान में भी फरहान अख्तर थे फिल्म द स्काई इज पिंक में फरहान अख्तर के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं 2022 में फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर से दूसरी शादी की थी