लॉस एंजिल्स में लगी आग में मसाबा की भाभी ने खोया अपना घर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: masabagupta/instagram

लॉस एंजिल्स में रहने वाले कई मशहूर लोगों के घर भीषण आग में झुलस गए हैं

Image Source: masabagupta/instagram

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की भाभी चिन्मय मिश्रा का घर लॉस एंजिल्स में लगी आग की चपेट में आ गया

Image Source: instasattu/instagram

मसाबा के पति और चिन्मय मिश्रा के भाई सत्यदीप मिश्रा ने उनके जले हुए घर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की

Image Source: masabagupta/instagram

आप देख सकते हैं मसाबा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है

Image Source: masabagupta/instagram

उन्होंने कहा है फिलहाल वे सुरक्षित हैं लेकिन पिछले कुछ दिन बहुत परेशानी रहीं

Image Source: masabagupta/instagram

मेरी भतीजी ने लोगों से मदद मांगी है और फंडरेजिंग शुरू किया है

Image Source: masabagupta/instagram

अगर आप दान कर सकते हो तो बहुत मददगार साबित होगा

Image Source: masabagupta/instagram

अगर आप नहीं कर सकते तो प्रार्थना कीजिए ये भी किसी मदद से कम नहीं होगी

Image Source: masabagupta/instagram

सत्यदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फंडरेजर का लिंक भी शेयर किया

Image Source: instasattu/instagram