फाइटर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बजट के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है ऋतिक-दीपिका की फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई फाइटर का कलेक्शन 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है पहले हफ्ते फिल्म ने 146.5 करोड़ का कलेक्शन किया दूसरे हफ्ते फाइटर का कलेक्शन 41 करोड़ रुपये हुआ तीसरे हफ्ते फाइटर ने 14.2 करोड़ रुपये कमाए हैं रिलीज के 23वें शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमट गया Sacnilk के मुताबिक, फाइटर ने 23वें दिन 81 लाख रुपये कमाए फाइटर का टोटल कलेक्शन 202.51 करोड़ रुपये हो गया है