आलिया भट्ट को उनके चाहने वाले आलू कह कर बुलाते हैं वहीं ऐश्वर्या राय को घर में गुल्लू बुलाते हैं ऋतिक रोशन को घर डुग्गु कहा जाता है वरुण धवन का घर का नाम पप्पू है कपिल शर्मा को उनके दोस्त और घरवाले टोनी कहते हैं अक्षय का निकनेम उनके रियल नाम राजीव से रखा गया है उनको उनके दोस्त राजू कहकर बुलाते हैं करीना कपूर को इंडस्ट्री से ही बेबो नाम मिला है प्रियंका चोपड़ा को उनके घरवाले और रिश्तेदार मिमी कहते हैं अनुष्का शर्मा को घर में नुश्कि बुलाते हैं