अब तक इन भारतीय फिल्मों ने किया सबसे ज्यादा का कलेक्शन लिस्ट के पहले नंबर पर ऋतिक रोशन की फाइटर है,फिल्म ने 355 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है तेज्जा सज्जा स्टारर हनुमान ने अपना नाम 296 करोड़ के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर दर्ज किया महेश बाबू के धमाकेदार कमबैक फिल्म गुंटूर कारम ने 184 करोड़ का कलेक्शन किया है मलयालम थ्रिलर फिल्म मंजुम्मेल बॉयज ने 175 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने वर्ल्डवाइड 142 करोड़ का कारोबार किया है हालिया रिलीज फिल्म शैतान ने 110 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी मलयालम रॉम–कॉम फिल्म प्रेमालु ने वर्ल्डवाइड 102 करोड़ का कारोबार किया यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370 ने 94 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया साई–फाई एक्शन फिल्म अयालान ने बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ का बिजनेस किया साउथ की फिल्म कैप्टन मिलर ने भी 78 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है