पूर्व मिस वर्ल्ड ने सी ग्रेड मूवी में किया काम, पति पर लगाया घिनौना आरोप युक्ता मुखी ने 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, मगर आज कैमरों से दूर हैं आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार मिस वर्ल्ड बनने से पहले उन्होंने गुलाबो नाम की सी ग्रेड मूवी साइन की थी वे आधी फिल्म शूट कर चुकी थीं, लेकिन बीच में ही उसे छोड़ दिया क्योंकि तब तक युक्ता एक बड़ा नाम बन चुकी थीं युक्ता ने 2008 में न्यूयॉर्क के बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई युक्ता ने मीडिया के सामने पति पर दहेज प्रताड़ना और अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाया युक्ता ने कहा था कि उनके पति उन्हें जानवरों की तरह पीटते हैं लंबे समय तक कानूनी लड़ाई के बाद 2014 में युक्ता का तलाक हो गया युक्ता ने बॉलीवुड में प्यासा से डेब्यू किया था लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी आखिरी बार युक्ता को 2019 में गुड न्यूज फिल्म में देखा गया था