इस 5 फिल्मों को देख क्रिसमस की शाम को बनाए यादगार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Imdb

अंजाना अंजानी एक रोमांटिक मूवी है जिसमें आपको प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर साथ में दिखाई देंगे  

Image Source: Youtube

फिल्म में दोनों नए - नए एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आएंगे और इस जर्नी के दौरान उन्हें प्यार , लाइफ और खुशी के असली मायने समझाते हैं  

Image Source: IMDB

बडे़ दिन फिल्म को 1998 में रिलीज किया गया था और ये इरफान खान के करियर के शुरुआती फिल्मों में से एक है

Image Source: IMDB

फिल्म कि कहानी क्रिसमस इव के आसपास घूमती है

Image Source: IMDB

करीना कपूर और इमरान खान की एक मैं और एक तू मस्ती भरी फिल्मों में से एक है

Image Source: IMDB

इस फिल्म की कहानी की बात करें जाए तो इन दोनों की लॉस वैगास में अचानक से मुलाकात होती है

Image Source: IMDB

इस दौरान दोने कि ये मुलाकात एक खास रिश्ते में बदल जाती है

Image Source: IMDB

हाईड एंड सीक फिल्म को 2010 में रिलीज किया गया था और ये एक हॉरर मूवी है

Image Source: IMDB

फिल्म 6 दोस्तों के आस - पास घूमती रहती है जो एक खाली मॉल में घूस जाते हैं

Image Source: IMDB

कैटरीना कैफ की फिल्म मैरी क्रिसमस को इसी साल रिलीज किया गया था

Image Source: IMDB

ये फिल्म एक मिस्ट्री स्टोरी है जिसमें क्रिसमस की रात को दो स्ट्रेंजर की अचानक से मुलाकात होती है

Image Source: IMDB

उसके बाद बहुत सारी ऐसी घटनाएं होती हैं जो कई राजों से पर्दा उठाती है

Image Source: IMDB