सौतेली मां को फूटी आंखों देखना पसंद नहीं करते ये सेलेब्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsunnydeol/Instagram

सनी देओल हेमा मालिनी को अपनी मां के रूप में आज तक नहीं अपनाया

Image Source: iamsunnydeol/Instagram

बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी से अर्जुन कपूर कभी खुश नहीं थे और उन्होंने श्रीदेवी को कभी मां नहीं माना था

Image Source: arjunkapoor/Instagram

सारा अली खान ने सैफ की दूसरी पत्नी करीना कपूर को कभी अपनी मां का दर्जा नहीं दिया है

Image Source: saraalikhan95/Instagram

पूजा भट्ट ने कभी भी सोनी राजदान को मां के रुप में कभी स्वीकार नहीं किया था

Image Source: sonirazdan/Instagram

पूजा बेदी ने अपनी सौतेली मां परवीन को दुष्ट सौतेली मां का टैग सोशल मीडिया पर दिया था

Image Source: poojabediofficial/Instagram

पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक संग शादी की थी और बेटे शाहिद कपूर को पहले यह रिश्ता मंजूर नहीं था

Image Source: Supriya Pathak/Instagram

लेकिन समय के साथ अब दोनों के रिश्तों में काफी सुधार देखा गया है

Image Source: shahidkapoor/Instagram

आमिर खान के बच्चे उनकी सौतेली मां किरण राव से काफी करीब हैं

Image Source: raodyness/Instagram

समायरा ने दिया मिर्जा को कभी मां नहीं कहा और वह उन्हें नाम से ही बुलाती हैं

Image Source: diamirzaofficial/Instagram