एक्टिंग ही नहीं बिजनेस से भी खूब कमाई करती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

शिल्पा शेट्टी ने स्किन केयर और वेलनेस ब्रांड मामा अर्थ में इनवेस्टमेंट किया है

Image Source: theshilpashetty

शिल्पा ने अपना फिटनेस और हेल्थ ऐप सिंपल सोलफुल भी लॉन्च किया हुआ है

Image Source: theshilpashetty

आलिया भट्ट क्लोदिंग ब्रांड Ed-a-Mamma की मालकिन हैं

Image Source: aliaabhatt

उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम इंटरनल सनशाइन है

Image Source: aliaabhatt

मौनी रॉय ने भी अपना एक रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम बदमाश है

Image Source: imouniroy

उनका ये रेस्टोरेंट एक दम बॉलीवुड वाइब देता है

Image Source: imouniroy

कृति सेनन का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ब्लू बटरफ्लाई फिल्म है

Image Source: kritisanon

वो हाइफन नाम की एक स्किनकेयर ब्रांड की भी मालकिन हैं

Image Source: kritisanon

2017 में अनुष्का शर्मा ने अपना क्लोदिंग ब्रांड नुश भी लॉन्च किया था

Image Source: anushkasharma