अरबों में हैं अमीषा के इस रूमर्ड बॉयफ्रेंड की संपत्ति, जाने नेटवर्थ अमीषा पटेल इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं एक्ट्रेस ने हाल ही में बिजनेसमान निर्वाण बिरला संग फोटोज पोस्ट की फोटोज देख फैंस ने अंदाजा लगाया कि एक्ट्रेस निर्वाण को डेट कर रही हैं निर्वाण बिरला यशवर्धन बिरला के बेटे हैं और ब्रेनिएक्स और बिरला ओपन माइंडस के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं निर्वाण देश के टॉप बिजनेसमैन में गिने जाते हैं उनकी देखरेख में बिरला ओपन माइंडस ने 5 सालों में 17 से लेकर 143 तक स्कूल खड़े किए बिजनेस के साथ-साथ निर्वाण म्यूजिक में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्वाण बिरला 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं