दुनियाभर में गेम ऑफ थ्रोन्स के कई फैंस हैं

अक्सर सीरीज के सीक्वल, प्रीक्वल और स्पिन ऑफ से जुड़े अपडेट्स आते रहते हैं

कुछ समय पहले हाउस ऑफ द ड्रैगन के नाम से इसका एक प्रीक्वल भी आया जिसे काफी पसंद किया गया

इसके बाद ऑडियंस सीरीज के अगले प्रीक्वल का इंतजार बेसब्री से कर रही थी

गेम ऑफ थ्रोंस के फैंस का अब इंतजार जल्द खत्म होने वाला है

सीरीज का अगला प्रीक्वल ए नाइट ऑफ द सेवन किंगडम : द हेज नाइट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है

प्रीक्वल सीरीज ए नाइट ऑफ द सेवेन किंगडम: द हेज नाइट अगले साल 2025 में प्रीमियर की जाएगी

इसका खुलासा कैसी ब्लोयस ने बीते दिन एक इवेंट में किया, उन्होंने बताया प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है

वहीं, बात करें हाउस ऑफ द ड्रैगन की तो इसका दूसरा सीजन इंडिया में 17 जून से स्ट्रीम होगा

एपिसोड हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी ,बंगाली में भी मिलेंगे. हर हफ्ते सोमवार को एक एपिसोड प्रीमियर होगा