शाहरुख-गौरी की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट लव्ड जोड़ियों में से है

दोनों की शादी को 32 साल तक हो चुके हैं

कॉफी विद करण में भी करण ने गौरी से दोनों के धर्मों में डिफरेंस के बारे में पूछा था

उन्होंने कहा कि बदकिस्मती से शाहरुख के पेरेंट्स नहीं हैं

अगर वे होते तो इन चीजों का वो ध्यान रखते

गौरी ने आगे कहा कि घर के सभी त्योहारों के सेलिब्रेट करने की जिम्मेदारी मेरी है

ऐसे में बच्चों का हिन्दू धर्म के प्रति थोड़ा ज्यादा झुकाव हो सकता है

इस्लाम कुबूलने की बात पर गौरी बोलीं कि वे एक बैलेंस बना कर रखती हैं

उन्होंने कहा कि वे शाहरुख के धर्म की बहुत इज्जत करती हैं

लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे अपना धर्म छोड़ इस्लाम कुबूल कर लें

उन्होंने आगे कहा कि सबको अपना अपना धर्म फॉलो करना चाहिए

Thanks for Reading. UP NEXT

अमिताभ जूझ रहे थे जिंदगी-मौत से, तब रेखा पर लगाई गई थी ये पाबंदी

View next story