शादी और मां बनने के बाद एक्टिंग से बनाई दूरी, 9 साल बाद करेंगी कमबैक गीता बसरा ने 2006 में इमरान हाशमी की फिल्म दिल दिया है में काम किया था शादी के बाद गीता अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त थीं और अब कमबैक के लिए तैयार हैं हाल ही में एक इंटरव्यू में गीता ने बताया कि वो कमबैक के लिए तैयार हैं आखिरी बार गीता को पंजाबी फिल्म लॉक में देखा गया गीता ने 2015 में हरभजन सिंह संग शादी की थी 2016 में वो बेटी की मां बनी थीं इसके बाद से वो स्क्रीन से दूर होती चली गईं अब जब वो कमबैक करने वाली हैं तो उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं गीता ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि आपके सपने बैकसीट पर चले जाते हैं क्योंकि आपकी प्रायॉरिटी कुई और ही हो जाती है लेकिन उम्र में हम जैसे-जैसे बढ़ते हैं बैसेंस करना सीख जाते हैं