शादी और मां बनने के बाद एक्टिंग से बनाई दूरी, 9 साल बाद करेंगी कमबैक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @geetabasra

गीता बसरा ने 2006 में इमरान हाशमी की फिल्म दिल दिया है में काम किया था

Image Source: @geetabasra

शादी के बाद गीता अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त थीं और अब कमबैक के लिए तैयार हैं

Image Source: @geetabasra

हाल ही में एक इंटरव्यू में गीता ने बताया कि वो कमबैक के लिए तैयार हैं

Image Source: @geetabasra

आखिरी बार गीता को पंजाबी फिल्म लॉक में देखा गया

Image Source: @geetabasra

गीता ने 2015 में हरभजन सिंह संग शादी की थी 2016 में वो बेटी की मां बनी थीं

Image Source: @geetabasra

इसके बाद से वो स्क्रीन से दूर होती चली गईं अब जब वो कमबैक करने वाली हैं तो उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं

Image Source: @geetabasra

गीता ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि आपके सपने बैकसीट पर चले जाते हैं

Image Source: @geetabasra

क्योंकि आपकी प्रायॉरिटी कुई और ही हो जाती है

Image Source: @geetabasra

लेकिन उम्र में हम जैसे-जैसे बढ़ते हैं बैसेंस करना सीख जाते हैं

Image Source: @geetabasra