रितेश देशमुख और जेनेलिया की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद है

ये दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं

रितेश और जेनेलिया 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे

जिसके बाद से ही जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना ली थी

इसके पीछे की वजह खुद जेनेलिया ने बताई थी

जेनेलिया ने खुद बताया कि उनकी एक्टिंग छोड़ने की वजह रितेश बिल्कुल नहीं हैं

करीना कपूर के टॉक शो में एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने कई इंडस्ट्री में काम किया है

और हम दोनों एक-दूसरे से दूर भी रहते थे

जेनेलिया ने आगे कहा- मैं शादी के बाद अलग तरह से प्रायोरिटी तय करना चाहती थी

इस पर रितेश ने भी कहा-जेनेलिया जो करना चाहती है वो कर सकती है उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है