मुख्यमंत्री के बेटे पर हार बैठी दिल,छोड़ दिया करियर, फिर लिया बड़ा फैसला

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: geneliad/Instagram

जेनेलिया डिसूजा ने 16 साल की उम्र में तुझे मेरी कसम में रितेश देशमुख के साथ काम किया था

Image Source: geneliad/Instagram

उन्हें लगता था कि रितेश मुख्यमंत्री के बेटे होने की वजह से काफी घमंडी होंगे

Image Source: geneliad/Instagram

लेकिन उनका व्यवहार बहुत ही सिंपल था

Image Source: geneliad/Instagram

जेनेलिया और रितेश को तुझे मेरी कसम के सेट पर प्यार हो गया था

Image Source: geneliad/Instagram

दोनों एक दूसरे को 9 साल तक डेट किया था और उसके बाद शादी कर ली थी

Image Source: geneliad/Instagram

जेनेलिया ने शादी के बाद फिल्म इंड्रस्टी से दूरी बना ली थी

Image Source: geneliad/Instagram

अब 10 सालों के बाद वो अपने पति रितेश के साथ कमबैक कर सकती है

Image Source: geneliad/Instagram

दोनो कपल अवार्ड सेरेमनी में अक्सर साथ में नजर आते है

Image Source: geneliad/Instagram

दोनों पति पत्नी अपनी रील्स की वजह से भी कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं

Image Source: geneliad/Instagram

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने अपनी डेथ के बाद अंग दान करने का फैसला लिया है

Image Source: geneliad/Instagram