इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आने वाली जेनेलिया देशमुख कैसे करती हैं कमाई जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख संग शादी की है जेनेलिया अब ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आतीं फिर भी लैविश लाइफ जीती हैं साथ ही जेनेलिया के बॉलीवुड करियर पर गौर करें तो कुछ खास नहीं रहा है जेनेलिया की पहली बॉलीवुड फिल्म तुझे मेरी कसम साल 2003 में रिलीज हुई थी इस मूवी में उनके साथ उनके पति रितेश देशमुख थे यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनेलिया की नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर है जेनेलिया और रितेश का खुदका प्रोडक्शन हाउस- मुंबई फिल्म कम्पनी है जेनेलिया और रितेश की प्लान्ट (इमैजिन मीट्स) बेस्ड कम्पनी है जेनेलिया के पास टेस्ला मॉडल एक्स एसयूवी और मर्सिडीज बेंज एस डब्ल्यू 221 भी है