भैया गलती से गोली चल गई है, जल्दी आइए, गोविंदा ने किया था भाई को फोन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @govinda_herono1

गोविंदा से आज गलती से अपने पैर पर गोली लग गई

Image Source: @govinda_herono1

सुबह 5 बजे के करीब उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया जहां उनका ऑपरेशन हुआ

Image Source: @govinda_herono1

ऑपरेशन में गोली उनके पैर से निकाल दी गई है और वे अब ठीक भी हैं

Image Source: @govinda_herono1

पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी है

Image Source: @govinda_herono1

पुलिस ने बताया है कि फायरिंग की आवाज सुनकर बेटी टीना गोविंदा के कमरे में आईं

Image Source: @govinda_herono1

वहीं गोली लगने के तुरंत बाद गोविंदा ने अपने मैनेजर, भाई और बीवी को कॉल भी किया

Image Source: @govinda_herono1

गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने बताया कि सुबह 5 बजे गोविंदा का कॉल आया

Image Source: @govinda_herono1

कॉल पर गोविंदा ने उन्हें कहा कि 'पप्पू भैया गलती से गोली चल गई है, जल्दी आइए'

Image Source: @govinda_herono1

गोविंदा अपने भाई कीर्ति कुमार को प्यार से पप्पू भैया बुलाते हैं

Image Source: @govinda_herono1

उन्होंने आगे बताया कि वहां की हालत देख सब लोग घबरा गए थे क्योंकि हर तरफ खून फैला था

Image Source: @govinda_herono1

कीर्ति ने आखिर में कहा कि इतना प्यार मिलता है इसलिए ये बड़ी घटना टल गई

Image Source: @govinda_herono1