सालों से नहीं की कोई फिल्म, फिर भी करोड़ों में खेलते हैं गोविंदा

Image Source: govinda facebook

गोविंदा को हीरो नंबर वन भी कहा जाता है, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

Image Source: govinda facebook

हालांकि पिछले कई सालों से गोविंदा एक्टिंग से दूर हैं

Image Source: govinda facebook

बावजूद इसके हीरो नंबर वन एक लग्जरी लाइफ के मालिक हैं

Image Source: govinda facebook

रिपोर्टस की मानें तो गोविंदा की नेटवर्थ करीब 151 करोड़ रूपए की है

Image Source: govinda facebook

दरअसल गोविंदा की मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट निवेश से होती है

गोविंदा के पास मुंबई में जुहू और मड आइलैंड में आलीशान घर है

Image Source: govinda facebook

वहीं फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो 4-5 करोड़ चार्ज करते हैं

Image Source: govinda facebook

बता दें कि पिछले दिनों एक्टर अपनी चोट को लेकर चर्चा में बने हुए थे

Image Source: govinda facebook

दरअसल एक्टर जब अपनी बंदूक साफ कर रहे थे तो उन्हें पैर में गोली लग गई थी

Image Source: govinda facebook