मन करता था खुद को शीशे में देख थप्पड़ मारूं, गोविंदा का छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: govinda_herono1

गोविंदा काफी समय से बड़े पर्दे से दूर और तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: govinda_herono1

गोविंदा ने मुकेश खन्ना को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया की कई लोग उन्हें बर्बाद करना चाहते थे

Image Source: govinda_herono1

यहां तक कि इंडस्ट्री के ही कई लोगों ने जानबूझकर उनकी इज्जत मिट्टी में मिलानी चाही

Image Source: govinda_herono1

आगे बताया कि उन्होंने 100 करोड़ रुपये की फिल्म छोड़ दी थी जिसका उन्हें पछतावा है

Image Source: govinda_herono1

कहा मेरा मन कर रहा था खुद को शीशे में देख थप्पड़ मारुं

Image Source: govinda_herono1

एक्टर ने बताया की इंडस्ट्री में बदनाम करने के लिए उन पर किए गए सारे अटैक प्री- प्लान्ड थे

Image Source: govinda_herono1

उन्हें इंडस्ट्री से निकालने के लिए कई साजिशें हुई थीं

Image Source: govinda_herono1

अपने आर्थिक संघर्षों के बीच गोविंदा ने 14-15 सालों में करीब 16 करोड़ रुपये गवाए हैं

Image Source: govinda_herono1

आखिर में एक्टर कहते हैं जब आपकी किस्मत साथ नहीं देती तब आपके अपने भी पराये हो जाते हैं

Image Source: imdb