गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स को बताया साइकोलॉजिकल गोविंदा की बेटी ने हाल ही में हॉटरफ्लाई को इंटरव्यू दिया और अपनी लाइफ के बारे में बात की उन्होंने इस दौरान मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स के बारे में भी बात की उनका कहना था कि छोटे शहरों में लड़कियां कभी पीरियड क्रैम्प्स के बारे में बात की नहीं करतीं उन्होंने दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में ही लड़कियों को मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स के बारे में बात करते देखा है टीना का कहना है कि पीरियड क्रैम्प कई हद तक साइकोलॉजिकल होता है टीना ने कहा मैं ज्यादातर चंडीगढ़ में रही हूं और मैंने दिल्ली मुंबई की लड़कियों को ही क्रैम्प्स के बारे में बात करते देखा है वो कहती हैं कि आधी समस्या तो वहां से आती है जब इस दर्द के बारे में बात होती है और जिन लोगों को क्रैम्प्स नहीं भी होते हैं वो भी साइकोलॉजी की वजह से दर्द महसूस करने लगती हैं पंजाब और बाकी छोटे शहरों में महिलाओं को पीरियड्स या मेनोपॉज के वक्त कुछ पता भी नहीं चलता है टीना आहूजा ने कहा मेरी बहुत देसी बॉडी है मुझे बैकपेन और क्रैम्प्स महसूस नहीं होते हैं