पत्नी सुनीता के छोटे कपड़े पहनने पर क्यों गोविंदा ने लगाई थी रोक गोविंदा अपनी शानदार एक्टिंग और जानदार डांस से लोगों के दिलों पर राज करते हैं गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद है कपल अक्सर अपनी मजेदार कमेस्ट्री से लोगों का दिल जीत लेते हैं सालों पहले गोविंदा ने सीमा ग्रेवाल के शो में शादी को लेकर बात की थी इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर काफी कुछ बताया था सुनीता को लेकर उन्होंने कहा था कि ये बड़ी तेज लगती थीं मुझे हांथ में कुत्ता, स्कर्ट पहने और मूंह में च्युइंग गम चबाते ये सीधे मूंह बात नहीं करती थीं गोविंदा बोले च्युइंग गम खाकर ये मुझे बड़े स्टाइल में ची ची बुलाती थीं मैं कहता था कि तुम ऐसे कुत्ते को बुलाती हो थोड़ा लहजा सीखो वहीं सुनीता ने बताया था कि हम दोनों बिलकुल अलग थे मैने कभी नहीं सोचा था कि हमारी शादी होगी सुनीता ने ये भी बताया था कि वे गोविंदा को गाव वाला समझती थीं हालांकि आज ये कपल शादी करके हैपी लाइफ जी रहा है सुनीता ने ये भी कहा था की गोविंदा को छोटे कपड़े नहीं पसंद थे इसलिए मैं सूट और साड़ी पहनने लगी