मां थीं साध्वी, बेटा ले आया क्रिश्चयन बहू, 4 साल छुपानी पड़ी शादी 90 के दशक में गोविंदा सुपरस्टार हुआ करते थे गोविंदा की मां बहुत धार्मिक थीं और एक्टर के जन्म के बाद उनकी वो साध्वी बन गई थीं गोविंदा को भगवान में गहरी आस्था है और उन्होंने क्रिश्चयन धर्म मानने वाली सुनीता से शादी की है करियर को ध्यान में रखते हुए गोविंदा ने चार साल तक लोगों से अपनी शादी की छिपाकर रखी थी गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने एक पॉडकास्ट में स्वीकार किया कि उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है गोविंदा की वाइफ ने कहा था कि उन्होंने शराब पीने के लिए ईसाई धर्म अपनाया था गोविंदा उन टॉप एक्टर्स में से एक रहे हैं, जो एक साथ कई फिल्मों में काम किया करते थे वह एक दिन में अलग-अलग शिफ्ट में फिल्मों की शूटिंग करते थे निहलानी ने कहा था कि गोविंदा पैसे के लिए हर तरह की फिल्मों में काम कर लिया करते थे