एक्टर गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है रागिनी ने ससुराल गेंदा फूल जैसा सुपरहिट शो दिया है रागिनी खन्ना ने कई फिल्मों में भी काम किया है रागिनी कुछ समय से टीवी से गायब हैं एक्ट्रेस ने एक समय में काफी तंगी देखी है जिसे लेकर रागिनी ने बताया- मेरी फैमिली अमृतसर में रहती थी मेरी फैमिली का बिजनेस था अच्छी जिंदगी जी रहे थे ऑपरेशन ब्लू स्टार की वजह से अमृतसर छोड़ना पड़ा मेरे मम्मी-पापा मुंबई आ गए थे लेकिन उस वक्त हमारे पास घर नहीं था पैसे नहीं थे मम्मी ने उस मुश्किल दौर में घर संभाला उन्होंने कहा कि मैंने एक्टिंग करियर शुरू किया था उस वक्त मैं कुछ सालों तक बेघर थी