गोविंदा के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी भांजी भांजे भी ग्लैमर वर्ल्ड में नाम कमा रहे हैं गोविंदा की भांजी रागिनी ने टीवी की दुनिया में पहचान राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी सीरियल से बनाई ससुराल गेंदा फूल की सुहानी के नाम से भी एक्ट्रेस लोगों के दिलों पर छाईं रागिनी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आपको गोविंदा के स्टारडम का फायदा मिला रागिनी खन्ना ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं हुआ वो बहुत बड़े स्टार हैं पहली बात मैं उनकी बेटी नहीं हूं मुझे अपने मामा से बहुत लगाव है रागिनी ने कहा कि मेरे कजिन अभिषेक कृष्णा और आरती सिंह से भी काफी अच्छे रिलेशन हैं रागिनी ने शादी को लेकर भी बात की उन्होंने कहा मैं 39 साल की हूं मैं लाइफ के उस फेज में हूं जहां मुझे शादी करनी है जहां मुझे घर बसाना है मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे हों जिनके साथ मैं वक्त बिताऊं