कभी साइन की थी 70 फिल्में, एक गलती ने बर्बाद किया करियर गोविंदा ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी साथ ही डांस मूव्स से भी दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया यही वजह थी कि एक वक्त पर बॉलीवुड में गोविंदा के नाम की तूती बोलती थी गोविंदा पहले ऐसे स्टार थे, जिन्होंने एकसाथ 70 फिल्में साइन की थी उस दौर में एक्टर के पास इतना काम था कि वो दिन में 5-5 शिफ्ट में शूटिंग करते थे धीरे-धीरे स्टारडम गोविंदा के सिर चढ़ा और उन्होंने घमंड में आकर खुद का करियर बर्बाद कर लिया जब वो स्टार बन गए तो सेट पर घंटों लेट आने लगे रिपोर्ट के अनुसार, घमंड में आकर एक बार गोविंदा ने सलमान खान से झगड़ा कर लिया था जोकि उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती रही और इसके बाद धीरे-धीरे एक्टर को काम मिलना बंद हो गया अब भले ही एक्टर बड़े पर्दे पर नजर ना आते हो लेकिन, रिएलिटी शोज में अक्सर हिस्सा लेते रहते हैं