गोविंदा की शादी में क्यों नहीं हुए थे ससुर शामिल,जानिए- वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: govinda_herono1/instagram

हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ सुनीता आहूजा ने बातचीत में बताया कि उनका और गोविंदा का रिश्ता कैसा है

उन्होंने बताया कि उनके पिता उनकी शादी के फैसले के हक में नहीं थे

Image Source: govinda_herono1

और उनके पिता ने फैसला भी किया था कि वो शादी में शामिल नहीं होंगे

Image Source: govinda_herono1

जब सुनीता की शादी गोविंदा से हुई थी तब उनकी उम्र 18 साल थी

Image Source: govinda_herono1

आपको बता दें कि सुनीता और गोविंदा की शादी के 1 साल बाद टीना आहूजा पैदा हुई थीं

सुनीता ने बताया जब टीना हुई तब मुझे लगा कि मैं अभी भी बच्ची हूं

Image Source: govinda_herono1

उन्होंने ये भी बताया कि गोविंदा के भतीजे और भतीजियों के साथ रिश्ते अच्छे करने में मुझे कठिनाई हो रही थी

Image Source: govinda_herono1

साथ ही उन्होंने बताया कि गोविंदा ने उनसे कहा था जब तक मेरी मां जिंदा हैं तब तक वो ही घर की मुखिया रहेंगी

Image Source: govinda_herono1