मर्दों की तरह नहीं दिखता था ये एक्टर, छलका दर्द गुलशन देवैया ने बताया कि वो बचपन में बुली हो चुके हैं इसके पीछे का कारण ये है कि ना तो वो लड़कों की तरह दिखते थे और ना लड़कों की तरह चलते थे गुलशन को खूब ताने सुनने को मिलते थे, साथ के बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे हालांकि, बड़े होने पर गुलशन ने अपने अंदर कई सुधार किए गुलशन ने कहा कि मर्दानगी को लेकर बहुत तरह की सोच होती है मैंने बहुत स्ट्रगल किया है मैं मर्दों की तरह दिखना चाहता था, मुझे सीने पर बाल चाहिए था गुलशन ने बोला जब वो बड़े हो रहे थे तो खूब बुली किए जाते थे, सड़क पर बच्चे उन्हें छेड़ा करते थे गुलशन ने कहा कि जैसे मर्द चलते हैं मैंने वैसे चलने की प्रैक्टिस की गुलशन ने कहा कि मैं मर्द हूं और ये बात मुझे किसी को समझाने की जरूरत नहीं