मर्दों की तरह नहीं दिखता था ये एक्टर, छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @gulshandevaiah78

गुलशन देवैया ने बताया कि वो बचपन में बुली हो चुके हैं

Image Source: @gulshandevaiah78

इसके पीछे का कारण ये है कि ना तो वो लड़कों की तरह दिखते थे और ना लड़कों की तरह चलते थे

Image Source: @gulshandevaiah78

गुलशन को खूब ताने सुनने को मिलते थे, साथ के बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे

Image Source: @gulshandevaiah78

हालांकि, बड़े होने पर गुलशन ने अपने अंदर कई सुधार किए

Image Source: @gulshandevaiah78

गुलशन ने कहा कि मर्दानगी को लेकर बहुत तरह की सोच होती है

Image Source: @gulshandevaiah78

मैंने बहुत स्ट्रगल किया है मैं मर्दों की तरह दिखना चाहता था, मुझे सीने पर बाल चाहिए था

Image Source: @gulshandevaiah78

गुलशन ने बोला जब वो बड़े हो रहे थे तो खूब बुली किए जाते थे, सड़क पर बच्चे उन्हें छेड़ा करते थे

Image Source: @gulshandevaiah78

गुलशन ने कहा कि जैसे मर्द चलते हैं मैंने वैसे चलने की प्रैक्टिस की

Image Source: @gulshandevaiah78

गुलशन ने कहा कि मैं मर्द हूं और ये बात मुझे किसी को समझाने की जरूरत नहीं

Image Source: @gulshandevaiah78