T-Series बॉलीवुड के टॉप म्यूजिक लेबल्स में से एक है इसकी शुरुआत 1983 में गुलशन कुमार ने की थी गुलशन कुमार शुरुआती दिनों में दिल्ली के दरियागंज मैं जूस बेचा करते थे फिर कुछ टाइम बाद उनकी फैमिली ने एक छोटी से म्यूजिक कैसेट की दुकान खरीदी जहां बाद में गुलशन ने खुद का भी कैसेट बनाने का काम चालू किया जिसको उन्होंने सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज का नाम दिया बाद में ये नाम बदल कर T-Series रख दिया गया गुलशन का ये बिजनेस चल गया और फिर वे मुंबई आ गए जहां उन्होंने लाल दुपट्टा मलमल का से काम शुरू किया और आशिकी के रिलीज के बाद T-Series टॉप पर आ गई