दिव्या खोसला कुमार अपनी फिल्मों से ज्यादा खूबसूरती और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं मालूम हो अरबपति बिजनेसमैन और T- Series के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं दिव्या एक्टिंग के साथ-साथ दिव्या डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुकी हैं दिव्या ने ही यारियां और सनम रे फिल्म को डायरेक्ट किया है दिव्या खोसला कुमार ने 2005 में भूषण कुमार संग सात फेरे लिए थे उस वक्त दिव्या की उम्र महज 21 साल की थी दिव्या ने 2011 में बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम रूहान है दिव्या 13 साल के बेटे की मां हैं और 36 साल की हो चुकी हैं, फिर भी फिटनेस फ्रिक हैं दिव्या अपने खाने-पीने से लेकर वर्कआउट तक का पूरा ध्यान रखती हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या किसी डाइट को फॉलो नहीं करतीं, लेकिन तली-भुनी चीजें और फास्ट फूड को दूर ही रखती हैं