रेणुका शहाणे को 10 साल की उम्र में आए थे पीरियड्स, कहा-'छुपा कर रखती थी..' रेणुका शहाणे टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं एक्ट्रेस अक्सर सोशल इश्यूज पर भी खुलकर बात करती हैं हाल ही में वी आर युवा की पॉडकास्ट में उन्होंने अपने पीरियड्स के बारे में बात की उन्होंने बताया कि वे 10 साल की थीं जब उन्हें पहली बार पीरियड्स हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी ऐज की लड़कियों को उस टाइम तक पीरियड्स नहीं आए थे तो ऐसे में वे अपने शरीर में आए नए बदलावों को छुपाकर रखती थीं रेणुका ने कहा कि बचपन की ये आदतें आज भी उनके साथ हैं इस दौरान रेणुका की मां ने सबसे ज्यादा उनकी मदद की रेणुका ने बताया कि उनकी मां उन्हें डायग्राम बनाकर समझाती थीं और अहसास दिलाती थीं कि पीरियड्स आना नॉर्मल होता है