भाभी ने लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप, एक्ट्रेस ने दिया अब करारा जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/ihansika

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक विवाद के चलते सुर्खियों में लगातार बनी हुई हैं

Image Source: instagram/ihansika

दरअसल हंसिका की भाभी ने एक्ट्रेस और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई हैं

Image Source: instagram/ihansika

नैन्सी ने साल 2021 में हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी से शादी की थी

Image Source: instagram/inancyjames

लेकिन कुछ महीने बाद कपल के बीच अनबन शुरू हो गई और दोनों अलग-अलग रहने लगे

Image Source: instagram/inancyjames

जिसके बाद हंसिका की भाभी ने एफआईआर दर्ज कराईं

Image Source: instagram/inancyjames

एक्ट्रेस ने भाभी के इन आरोपों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: instagram/ihansika

हंसिका ने लिखा कि इन झगड़ों और चीजें नॉर्मल होने के बीच वे थोड़ी बूढ़ी हो चूकीं है और वे अच्छी है

Image Source: instagram/ihansika

पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने एक हैशटैग जस्ट म्यूट पीपल भी लिखा है

Image Source: instagram/ihansika

बता दें कि नैन्सी टीवी शो माता की चौकी में लीड एक्ट्रेस थीं

Image Source: instagram/inancyjames