कौन हैं गीता बसरा और कितनी पढ़ी लिखी हैं गीता बसरा का जन्म 13 मार्च 1984 में हुआ था और वह इंग्लैंड की रहने वाली हैं उनका जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था गीता ने अपनी स्कूली पढ़ाई पोर्टस्माउथ हाई स्कूल से की थी गीता ने किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की पढ़ाई पूरी की थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में दिल दिया है से की थी गीता ने ट्रेन फिल्म में भी इमरान हाशमी के साथ काम किया था गीता बसरा ने लंदन में 4-5 साल तक थिएटर किया है 2005 में उन्होंने फेमस क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की थी दोनों कपल का एक बेटी भी है जिसका नाम जोवन वीर सिंह प्लाहा है