क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा इन दिनों काफी चर्चा में हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का तलाक होने वाला है

इसी बीच नताशा की एक पुरानी वीडियो भी काफी वायरल हो रही है

वीडियो नच बलिए शो की हैं जहां नताशा ने अली गोनी संग हिस्सा लिया था

नताशा और अली गोनी ब्रेकअप के बाद उस शो में आए थे

शो में जज अहमद पूछते हैं कि क्या दोनों का ब्रेकअप हो गया है

जिसपर अली कहते हैं कि ब्रेकअप हो चुका है पर वे बीच बीच में मिलते रहते थे

रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेकअप के कुछ टाइम बाद ही नताशा हार्दिक के साथ आ गई थीं

ऐसे में लोगों को नताशा के हार्दिक संग होने के बाद अली से मिलने वाली बात खटक रही है

इस बात के लिए नताशा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है