हार्दिक-नताशा से अर्जुन-मलाइका तक, 2024 में अलग हुए ये कपल्स हार्दिक-नताशा 4 साल की शादी के बाद अलग हो गए हैं दोनों ने आज सोशल मीडिया पर अपने तलाक की अनाउंसमेंट की सानिया मिर्जा भी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से अलग हो गई हैं ईशा देओल और भरत तख्तानी ने भी अपने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की दोनों ने शादी के 12 साल बाद अलग होने का फैसला लिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो चुके हैं पॉपुलर रूमर्ड कपल अनन्या और आदित्य का भी ब्रेकअप सुर्खियों में था निखिल पटेल और दलजीत कौर भी अलग हो गए हैं ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग भी अलग हो गए हैं