एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी नई फिल्म दंगे को लेकर चर्चा में हैं एक्टर ने अपने स्ट्रगल को लेकर बातें की हैं एक्टर हर्षवर्धन राणे ने साउथ में काफी काम किया है एक्टर हर्षवर्धन राणे ने बॉलीवुड में सनम तेरी कसम जैसी हिट फिल्म दी है एक्टर फिल्म प्रमोशन के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच जाकर पैंफलेट बांटकर प्रचार कर रहे हैं एक्टर ने कहा मेरे नाम के पीछे कोई फेमस सरनेम नहीं लगा हुआ है इसलिए मुझे ये सब करना पड़ रहा एक्टर ने कहा कि मैं एक ऐसे फैमिली बैकग्राउंड से नहीं हूं कि घर बैठके टीम को बोल दें जाओ फिल्म को प्रमोट कर दो एक स्टार के बेटे ने कहा था तेरे साथ सेल्फी सब लेंगे मगर तेरी टिकट कोई नहीं लेगा लोग पूछते हैं सनम तेरी कसम पार्ट 2 क्यों नहीं बनाते मैं कैसे बताऊं कि आप लोग टिकट नहीं खरीदते इसलिए एक्टर ने बताया मैं एक फोन बूथ पर नौकरी कर रहा था और उस वक्त मेरी पहली कमाई दस रुपए थी दस रुपए में से 5 रुपए में दो पराठे और अनलिमिटेड राजमा खाता था