धर्म बदलकर इस एक्ट्रेस ने युवराज सिंह से की थी शादी, जानें लव स्टोरी हेचल कीच ने युवराज सिंह संग शादी की है हेजल और युवराज सिंह की मुलाकात 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान एक बर्थडे पार्टी में हुई थी हेजल की स्माइल पर युवराज सिंह क्लीन बोल्ड हो गए थे पार्टी में मिलने के बाद हेजल से युवराज ने कॉफी डेट पर चलने के लिए कहा था युवराज को हेजल ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं इसलिए फोन स्विच ऑफ कर दिया इसी बीच जब युवराज ने हेजल को कैंसर के बारे में बताया तो एक्ट्रेस ने गुड लक कहा, क्रिकेटर को लगा ये लड़की बहुत अजीब है 3 साल बाद हेजल ने युवी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और मिली भी और उसके 1 साल बाद रिलेशनशिप के लिए हां कहा 2015 में एक्ट्रेस ने प्रपोजल एक्सेप्ट किया और 2016 में सिख रीति-रिवाजों से कपल ने शादी की हाफ ब्रिटिश और हाफ इंडियन हेजल ने शादी के लिए सिख धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर गुरबसंत कौर रखा कपल ने इसके एक हफ्ते बाद 2016 में 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की थी