टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं जानिए इस लिस्ट में किन- किन चाइल्ड आर्टिस्ट के नाम शामिल हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष का किरदार निभाने वाले शिवांश कटारिया ने भी खूब फेम कमाया है अनुपमा में छोटी अनु का किरदार निभाने वाली अस्मि की एक्टिंग को भी लोगो ने खूब पसंद किया है गुम है किसी के प्यार में विनायक का रोल निभाने वाले तन्मय ऋषि के रोल को बहुत पसंद किया गया है इसी सीरियल में सई और विराट की बेटी का किरदार निभाने वाली आरिया सकारिया को भी लोगो ने खूब पसंद किया ये रिश्ता क्या कहलाता है में हीरा मिश्र ने रूही का रोल निभाकर लोगों के दिलो में अलग जगह बनाई है इसी सीरियल में श्रेयांश कौरव ने अक्षरा के बेटे अभिर का किरदार निभाया था स्टार प्लस शो इमली में रियांश ने अर्पिता के बेटे का रोल किया है बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में पीहू का रोल निभाने वाली आरोही कुमावत की एक्टिंग को भी लोगो ने खूब पसंद किया था