संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं

हर किसी को ये 8 सीजन वाली सीरीज बेहद पसंद आ रही है

फिल्म की स्टारकास्ट अपनी जबरदस्त एक्टिंग को लेकर काफी तारीफें बटोर रही है

वहीं मनीषा कोइराला का किरदार मल्लिकाजान सभी के लिए यादगार बन गया है

उनकी परफॉरमेंस और जबरदस्त लुक की चर्चा तो खूब हो रही है

लेकिन एक्ट्रेस के हाथों के मेहंदी का डिजाइन भी उनके किरदार की तरह अनोखा है

जिसने ऑडियंस को बहुत आकर्षित किया

दरअसल इस तरह के मेहंदी डिजाइन की शुरुआत 1950 में हो गई थी

भंसाली ने उस दौर को स्क्रीन पर उतारने के लिए मेहंदी के डिजाइन पर बारीकी से ध्यान दिया है

भारत में इसकी शुरुआत मुमताज महल ने की थी

उन डिजाइन को बिछुरा, चुनरी, घेवर और चौपर जैसे नामों से जाना जाता था