जेसन शाह आजकल अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर काफी चर्चा में हैं अभिनेता ने इस फिल्म में एलिस्टेयर कार्टराइट का रोल प्ले किया था हाल ही में अभिनेता ने अपने शुरुआती दिनों को लेकर इंटरव्यू में बात की अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद कर एक किस्सा सुनाया Entertainment LIVE को दिए इंटरव्यू में जेसन ने बताया उन्होंने 17–18 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू की जेसन शाह ने बताया उन्होंने पार्टनर फिल्म के दुपट्टा नौ रंग दा गाने में छोटा सा रोल किया था तभी से जेसन शाह को एक्टिंग का चस्का लगा और वो ऐसा अद्भुत जीवन जीना चाहते हैं पार्टनर फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान के आगे प्रोड्यूसर ने हाथ जोड़ लिए थे अभिनेता ने बताया, सलमान खान अपनी बाइक पर 3 बजे सेट पर पहुंचते थे और बाकी लोग काम नहीं करते थे इस वजह से प्रोड्यूसर ने एक्टर के हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट की साढ़े 4 बज रहे हैं प्लीज एक शॉट ले लीजिए जेसन शाह को ये बहुत पसंद आया उन्हें ये बिल्कुल आरामदायक जीवन जैसा लग रहा था