मनीषा कोइराला इन दिनों हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं मनीषा कोइराला अपने समय की शानदार एक्ट्रेस हैं, उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है मनीषा ने साल 2010 में नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से काठमांडू में शादी कर ली थी सम्राट मनीषा से उम्र में 7 साल छोटे थे, शादी के 6 महीने बाद ही अनबन होने लगी थी साल 2012 में सम्राट और मनीषा ने तलाक ले लिया था, शादी टूटने के गम से अभी एक्ट्रेस जूझ रही थीं कि तभी वो कैंसर की शिकार हो गई थीं ओवेरियन कैंसर के इलाज के लिए वो लंबे समय तक विदेश में रही थीं हाल ही में मनीषा से पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार पाने के लिए तैयार हैं या जीवनसाथी की इच्छा रखती हैं मनीषा ने कहा- मैं चाहती हूं, अगर मैं कहूं कि मैं झूठ नहीं बोलती तो मैं झूठ बोलूंगी अगर मेरी जिंदगी में कोई पार्टनर होता, तो शायद उसे पाकर अच्छा लगता लेकिन मुझे बहुत ईमानदार होना होगा, मैं उसके लिए इंतजार करके अपना समय बर्बाद नहीं करूंगी, अगर मेरी किस्मत में लिखा है तो मुझे वह मिलेगा