हीरामंडी को लेकर मनीषा कोइराला इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं इसी बीच मनीषा की पर्सनल लाइफ की भी खूब चर्चा हो रही है मनीषा की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है मनीषा अपनी लाइफ में कैंसर से लेकर तलाक तक का दर्द झेल चुकी हैं हाल ही में मनीषा का तलाक को लेकर दर्द छलका है मनीषा ने बताया कि उन्हें एंजायटी अटैक आने लगा था मनीषा ने कहा कि उन्हें इनसिक्योरिटी महसूस होने लगी थी मनीषा ने कहा- वो डिप्रेस्ड फील करने लगी थीं फिर भी मनीषा ने कभी हिम्मत नहीं हारी अब लाइफ की सारी परेशानियों से निकल मनीषा ने कमबैक कर लिया है