ऋचा चड्ढा ने हीरामंडी में लज्जो का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने पति अली फजल के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म पिंकी प्रोमिस भी शामिल है रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस इस फिल्म की शूटिंग अपने डिलीवरी के बाद शुरू करेंगी अदाकारा अपने फैंस को जुलाई के महीने में नन्हे मेहमान का स्वागत कर गुड न्यूज देंगी जुलाई में एक्ट्रेस अपनी डिलीवरी के बाद तीन महीने का ब्रेक लेंगी ईयर एंड से एक्ट्रेस अपने काम में वापसी करेंगी और पिंकी प्रोमिस की शूटिंग शुरू करेंगी वहीं बात करे पिंकी प्रोमिस की कहानी हिमाचल प्रदेश की एक लड़की की है पिंकी नाम की ये लड़की डांस करती हैं और भजन मंडली के गोल्डी के प्यार में पड़ जाती है ऋचा और अली फजल का मानना है उनकी कहानी के किरदार मॉडर्न जमाने के रोमियो और जूलियट हैं